Sheikhpura:-बिहार के शेखपुरा जिले के मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ नेता जी को शराब पार्टी करते पुलिस ने पकड़ लिया.बड़े-बड़े रसूखदारो के पैरवी के बावजूद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्पेशल टीम ने फिलहाल दो लोगों को शराब के नशे में धुत रंगे हाथ पकड़ लिया है.पकड़े गए गए लोगों में से शेखपुरा नगर क्षेत्र के जखराज स्थान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह सहित एक अन्य शामिल है.जिसके होटल में यह पार्टी चल रही थी वे अरियरी प्रखंड के हजरत पुर माडरो पंचायत के पूर्व
मुखिया व राजद के वरिष्ठ नेता बताया जा रहे हैं. हालांकि अखिलेश सिंह पार्टी से जुड़े हुए है या नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए राजद के जिलाध्यक्ष को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा.
टाउन थाना के सामने ही चल रही थी शराब पार्टी पुलिस ने दबोचा
दरअसल यह शराब पार्टी गुरुवार की रात्रि शेखपुरा टाउन थाना के ठीक सामने स्थित नागमणि राय नामक व्यक्ति के देवांशु होटल में चल रहा था. ऐसा माना जा रहा है की पुलिस को छोड़कर पूरे शहर को इस बात की भनक थी. वहीं एसपी कार्तिकेय शर्मा के संज्ञान में आते ही तुरंत स्पेशल टीम ने गुरुवार की रात्रि उस होटल को घेर लिया. स्पेशल टीम द्वारा होटल को घेरते ही शहर में खलबली मच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया.जदयू और राजद के तमाम बड़े नेता अपनी अपनी पार्टी का इज्जत बचाने के लिए हाई लेवल का पैरवी करना शुरू कर दिए. काफी देर तक स्पेशल टीम होटल का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही. दरवाजा खोलने की बजाय अंदर में शराब पार्टी कर रहे लोग छत के ऊपर से शराब की बोतल फेंकने में जुट गए थे.
दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा कार्रवाई हुई शुरू
हालांकि स्पेशल टीम किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो कई लोग शराब के नशे में धुत पाए गए.इस दौरान एक दो वीआईपी लोगों को साठगांठ के तहत भगाने का भी आरोप स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस दौरान अखिलेश सिंह और कुंदन कुमार नामक दो लोगों को शराब के नशे में धुत होने के कारण पकड़ लिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की कई बोतल भी बरामद की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल तथा संचालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा.वही शराब के नशे में धुत पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वह जिले में हुई इस कार्रवाई ने बिहार में शराबबंदी की पोल खोल कर रख दी है.