Barbigha:-शेखपुरा जिला का बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत मिशन ओपी थाना के प्रभारी नवीन कुमार सिंह को गलत ढंग से कार्यवाई करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की रात्रि लाइन हाजिर कर दिया.दरअसल क्षेत्र अधिकार का हनन करते हुए मनमाने तरीके से थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने एक ट्रक के ऊपर कारवाई किया था.
इस बात का खुलासा शुक्रवार की देर संध्या एक ट्रक मालिक द्वारा किया गया. दरअसल शेखपुरा सदर प्रखंड के सारिका गांव निवासी रामलखन यादव द्वारा 14 लाख रुपये में अपनी ट्रक को नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवाचक गांव निवासी सुबोध यादव के यहां बेची गई थी. इससे पहले राम लखन यादव ने नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव निवासी शिशुपाल यादव के साथ भी ट्रक बेचने को लेकर एग्रीमेंट करते हुए पूर्व में ही ₹200000 एडवांस ले लिया गया था.लेकिन रामलखन यादव ने शिशुपाल यादव के यहां ट्रक न बेचकर और उससे सुबोध यादव के यहां बेच दिया था.गुरुवार की सुबह शिशुपाल यादव के कहने पर ही मिशन ओपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के आदेश पर एएसआई अजय यादव के द्वारा सुबोध यादव के ट्रक को जप्त कर लिया गया था.पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर सुबोध यादव ने जब सवाल खड़ा किया तो मामले ने तूल पकड़ लिया.दरअसल मामला नालंदा जिला का होने के साथ-साथ शिकायतकर्ता शिशुपाल यादव भी नालंदा जिला का निवासी है. इसके बावजूद शिशुपाल यादव की शिकायत पर मिशन ओपी थाना प्रभारी ने सांठगांठ करके ट्रक को जप्त कर लिया. करीब 2 दिनों तक ट्रक को थाने के पास खड़ा रखा गया. शुक्रवार को जब शेखपुरा के डीएसपी कल्याण आनंद ने हस्तक्षेप किया तब ट्रक को तो छोड़ा गया लेकिन पुनः साठगांठ करके थाने के पास से ही ट्रक को शिशुपाल यादव के हवाले करवा दिया गया. सुबोध यादव ने आरोप लगाया कि शिशुपाल यादव और उसका भाई ट्रक को थाने के पास से जबरन लेकर चला गया और पुलिस चुपचाप देखती रह गई. हालांकि इस संबंध में नवीन कुमार ने बताया कि शिशुपाल यादव के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था.वही उनकी कार्रवाई सवाल खड़ा करते हुए ट्रक मालिक सुबोध यादव का कहना है कि मामला नालंदा जिला का था और बरबीघा में भी घटना स्थल केवटी ओपी थाना से जुड़ा हुआ था. इसके बावजूद जबरन उसके ट्रक को मिशन ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह के कहने पर जब्त कर लिया गया था. वही ट्रक को छोड़ने की बजाय साठगांठ करके थाने के पास से ही ट्रक को शिशुपाल यादव के हवाले करवा दिया गया. पुलिस की इस गलत कार्रवाई की चर्चा पूरे बरबीघा में लोगों की जुबान पर हो रही थी. शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा शुक्रवार की रात्रि 10:30 बजे मामले का जांच पड़ताल करने के लिए खुद मिशन थाने पहुंच गए. मौके पर ट्रक मालिक को बुलाकर पूछताछ की गई और इसके बाद मामला सत्य पाया जाने पर ओपी प्रभारी नवीन कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया.फिलहाल मिशन ओपी थाना का प्रभार भी सर्किल इंस्पेक्टर सुनील दत्त को दिया गया है.