बरबीघा:-बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा.यह अभियान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चलेगा.अभियान को बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी, सर्वा, पांक , तेऊस एवं सामस बुजुर्ग पंचायतों के साथ साथ , बरबीघा नगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी चलाया जाएगा. इस संबंध में एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि रविवार से मशाल जुलूस निकालकर इसकी शुरुआत
की जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित आइडियाज कौशल विकास केंद्र में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शामिल कौशल विकास केंद्र के छात्राओं को इस अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया गया. छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में मशाल जुलूस में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया.सभी ने बड़े ही गर्व के साथ कहा अब हम अपने पैरों पर सिर्फ खड़ी ही नहीं होंगी, बल्कि दुनिया के रेस में अपना परचम भी लहराएंगे. डॉ विनोद कुमार ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां बाल विवाह को सिर्फ कुरीति के रूप में नहीं बल्कि इसे कानूनन अपराध भी माना जाए.जहां कहीं भी बाल विवाह हो उसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो.प्रत्येक बच्चे को अच्छा जीवन जीने को मिले ताकि वे सभी शिक्षित, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बन सकें.संस्था के कोषाध्यक्ष ने कहा कि इस महान कार्य का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा तब ही हमारा अभियान सच्चे अर्थों में सफल होगा.