नवादा लोकसभा के साथ-साथ सभी 6 विधानसभा पर भाजपा लड़ेगी चुनाव..कोर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव स्थित भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर भाजपा नवादा लोकसभा के कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के द्वारा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.बैठक की अध्यक्षता शेखपुरा के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर कुमार ने किया.बैठक को संबोधित करते हुए नवादा

लोकसभा के प्रभारी रवि शम्भू प्रसाद सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने परंपरागत नवादा लोकसभा सीट पर पुनः चुनाव लड़ेगी.पिछली बार गठबंधन धर्म का पालन करते हुए इस सीट को छोड़ना पड़ा था.यही नहीं विधानसभा चुनाव में भी नवादा लोकसभा के सभी छह विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे.इसके लिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक कमेटी बनाने के लिए कहा गया है.वही भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में देश के सभी व्यक्तियों को समान अधिकार मिला है. जात पात और धर्म के बंधन से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री ने लोगों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर दिया है. मोदी जी के इसी विकास के नाम पर भाजपा के साथ गठबंधन करके नीतीश सरकार ने पहले तो उनके नाम पर वोट लिया और फिर धोखा देकर महागठबंधन में चले गए.आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश सरकार को सबक सिखाने का काम जरूर करेगी.भाजपा बिहार में अकेले जनता के विश्वास और अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है.वही हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने नीतीश सरकार के साथ पुनः जाने के सवाल पर कहा कि पलटू चाचा के साथ अब जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. वे बिहार को 90 के दशक वाले जंगलराज में ले जाने का काम किए है. भाजपा अकेले बिहार को जंगल राज के चंगुल से मुक्त करके शांतिप्रिय सरकार बनाएगी.मुंगेर से विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ों को भी देखना पसंद नहीं करते हैं. इसका जीता जागता नमूना इस बार बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव देखने को मिला.अपनी करतूत को छुपाने के लिए अब जदयू भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के लिए आंदोलन कर रही है.लेकिन बिहार के अति पिछड़े समाज के लोग इस बात को भलीभांति समझ चुके हैं.नीतीश कुमार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.बैठक को वारसलीगंज के विधायिका अरुणा देवी शेखपुरा के प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह, शेखपुरा युवा मोर्चा के भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम कुमार सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में बिहार से नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का शपथ लिया.



Please Share On