Sheikhpura:-शराबबंदी मामले में को सख्ती से लागू करने में पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार सक्रिय दिख रही है. लेकिन इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सुस्ती भी सामने आ रही है. शराब मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गवाही नहीं दिए जाने को लेकर न्यायालय ने आपत्ति जताई है. इस संबंध में शराब निषेध अधिनियम के विशेष न्यायाधीश एडीजे द्वितीय विकास कुमार ने उत्पाद विभाग के तीन दारोगा के खिलाफ
गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इन सभी को 15 दिसंबर के दिन हर हाल में गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित करने का आदेश उत्पाद थानाध्यक्ष को दिया गया है. उत्पाद जमादार यशवंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी वारंट शराब के दो मामलों में की गई है. जबकि दारोगा रंजिव कुमार झा और अरुण कुमार को एक-एक मामलों में गवाही के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि पहले भी न्यायालय द्वारा इन अधिकारियों को गवाही के लिए सम्मन जारी किया गया था. न्यायालय ने उत्पाद वाद संख्या 43/17, और 197/17 में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके पूर्व भी न्यायालय द्वारा गवाही में सुस्ती बरतने को लेकर कई पुलिस पदाधिकारी और उत्पाद अधिकारी के खिलाफ वारंट जारी किया है.