बिना छुट्टी लिए स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले 7 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी मचा हड़कंप

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के 3 विद्यालयों के सात शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है. दरअसल निरीक्षण के दौरान यह सभी शिक्षक बिना विभाग को सूचना दिए यह छुट्टी लिए हुए विद्यालय से गायब पाए गए थे.इन शिक्षकों के विद्यालय से बिना कारण अनुपस्थित रहने को

लेकर यह कदम उठाया गया है.इस संबंध में बीडियो ने सभी शिक्षकों को 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है. यह समय सीमा बीत जाने के बाद संतोषप्रद उत्तर नहीं मिलने पर इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडियो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरामपुर के शिक्षक संतोष कुमार प्रमिला सिन्हा मीना कुमारी और शौकीर फातमा अनुपस्थित पाई गई. उसी प्रकार जमुआरा पथरैटा विद्यालय से शिक्षक इंद्रलोक अनुपस्थित पाए गए. निरीक्षण के दौरान चांडे पहुंचने पर मध्य विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार सुनिल कुमार और भावेश कुमार भी विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए.बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन शिक्षकों के विद्यालय कार्य के प्रति लापरवाही स्वेच्छाचारिता एवं मनमानी को दर्शाता है. जिसे शिक्षा विभाग द्वारा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.



Please Share On