Sheikhpura: नगर थाना के सामने होटल में शराब पार्टी मनाते हुए गिरफ्तार होटल संचालक और पूर्व मुखिया कुमार नागमणि राय को शनिवार के दिन कोर्ट से जमानत की सुविधा मिल गई. हाई वोल्टेज ड्रामा के तहत बृहस्पतिवार की रात्रि कुमार नागमणि राय को उनके साथी अखिलेश्वर सिंह और कुंदन कुमार के साथ शराब पार्टी मनाते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
एसपी कार्तिकेय शर्मा के कड़े निर्देश के बाद होटल की तलाशी के दौरान शराब पार्टी से बचे 200 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ साथ बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुमार नागमणि राय सहित तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. न्यायालय ने दो आरोपी अखिलेश्वर सिंह और कुंदन कुमार को शराब पीने के आरोप में जुर्माना लेकर मुक्त कर दिया. जबकि कुमार नागमणि राय को जेल भेज दिया था.
इस संबंध में कुमार नागमणि राय के अधिवक्ता शंभू शरण प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे द्वितीय सह मध निषेध अधिनियम के विशेष न्यायाधीश विकास कुमार ने जमानत की सुविधा प्रदान की. इस मामले में अभियोजन की ओर से शराब निषेध मामलों के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार ने जोरदार विरोध किया और इस मामले में आरोपी के अपराधिक इतिहास मांगने की प्रार्थना न्यायालय से की. न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत की सुविधा प्रदान कर दी. इस प्रकार नगर क्षेत्र के थाना के ठीक सामने शराब को लेकर 2 दिनों से चल रही हाई वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हुआ.