Desk: बिहार सरकार ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आइपीएस को सस्पेंड कर दिया है. गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और पूर्णिया के वर्तमान एसपी दयाशंकर को निलंबित कर दिया गया है. गृह विभाग ने कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी किया है. पूर्णिया के एसपी दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप था. वहीं गया के पूर्व एसएसपी एवं आइपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पर दोस्त अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर पटना हाईकोर्ट के फर्जी चीफ जस्टिस के नाम पर डीजीपी एसके सिंघल को पैरवी के लिए काल करने का आरोप है.
पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के पूर्णिया स्थित सरकारी आवास व अन्य ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापे मारे थे. उनके यहां से 68 लाख रुपये मूल्य से अधिक का जेवरात बरामद किया गया था. एसपी के पूर्णिया स्थित सरकारी आवास से 28 लाख के जेवरात एवं पटना के निजी आवास से 40 लाख रुपये मूल्य का आभूषण बरामद किया गया था. इसके साथ 2. 96 लाख नकदी एवं पटना स्थित आवास से 1. 52 लाख बरामद किया गया था.
इधर, हाई कोर्ट का फर्जी चीफ जस्टिस बन डीजीपी एसके सिंघल को काल करने का सनसनीखेज खुलासा बिहार पुलिस ने रविवार किया था. अभिषेक अग्रवाल डीजीपी को आइपीएस अफसर आदित्य कुमार की पैरवी के लिए काल करता था. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मुख्य अभियुक्त अभिषेक अग्रवाल को अपने तीन अन्य साथियों के साथ पटना से गिरफ्तार किया था. मामले में गया के तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान में एआइजी (आइ) आदित्य कुमार को भी नामजद किया गया है. सभी पर जालसाजी, धोखाधड़ी और साइबर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.