राज्य स्तर पर संत मेरीस स्कूल के बच्चे हुए सम्मानित, प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को दी बधाई

Please Share On

Sheikhpura: कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में आयोजित दक्ष सम्मान समाहरोह के तहत संत मेरीस स्कूल के कुल 9 बच्चों को पाटलीपुत्रा खेल कॉम्प्लेक्स पटना में सम्मानित किया गया. राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता  का आयोजन मार्च महीना में निर्धारित स्थलों पर आयोजित किए गए थे. जिसमे संत मेरीस स्कूल के कुल 50 छात्र छात्राओं ने शेखपुरा जिला का प्रतिनिधित्व कर 9 पदक प्राप्त कर गौरवान्वित करने का काम किया था.

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रशांत भूषण 92 किलोग्राम वजन में स्वर्ण पदक, अविनाश शंकर 42 किलोग्राम में कांस्य पदक, उची कूद 17 वर्षीय बालक वर्ग में सोनू कुमार 1.65 मीटर छलांग लगाकर कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हरिओम कुमार कांस्य पदक, सक्षम कुमार कांस्य, सन्नी कुमार कांस्य, आशिया महमूद कांस्य, प्रतिज्ञा कुमारी रजत, सपना कुमारी कांस्य पदक प्राप्त किए थे.



इसके उपलक्ष्य में बिहार सरकार के द्वारा नकद राशि सर्टिफिकेट एवं किट देकर सम्मानित करने का काम किया गया. इस बार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले को 10000 रजत पदक प्राप्त करने वाले को 5000 एवं कांस्य पदक प्राप्त करने वाले को 2500 पुरस्कार के रूप दिया गया. संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति केएस खेल प्रशिक्षक शरद कुमार ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की.

Please Share On