आधी रात को सड़क किनारे खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करते चार लोग पकड़ाए..मुख्यमंत्री के गृह जिला के रहने वाले हैं सभी

Please Share On

Sheikhpura:-बरबीघा शेखपुरा रोड में राजोपुर गांव के पास आधी रात को सड़क के किनारे खड़े ट्रक से डीजल चोरी करते हुए चार लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गए सभी लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थवां गांव के निवासी बताए गए हैं.पकड़े गए लोगों की पहचान

मंसूर आलम के पुत्र शाहरुख, दिवाकर प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ राजा, पप्पू कुमार के पुत्र अनुराग कुमार तथा सुरेश मिस्त्री के पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है. चारु को पकड़ने में सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक के खलासी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दरअसल राजोपुर गांव के पास सड़क किनारे स्थित चंद्र मिस्त्री के गैराज के बगल में खड़े ट्रक से चारों डीजल निकालने का प्रयास कर रहे थे. चार में से दो डीजल निकालने में व्यस्त थे. जबकि दो आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे थे.आवाज होने पर ट्रक के ऊपर सोए हुए खलासी की नींद टूट गई और वह शोर मचाने लगा. इसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग भी चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. आखिरकार लोगों की मदद से चारों चोरों को पकड़ लिया गया और हथियावां ओपी थाना क्षेत्र के सुपुर्द कर दिया गया. मामले को लेकर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को भी ट्रक से डीजल चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जयपुर से डीजल चोरी होने के कारण मालिकों को प्रत्येक महीना दस से बीस हज़ार का नुकसान हो रहा था. इसी को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस टीम भी लगातार गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी. आखिरकार स्थानीय लोगों की सहायता से गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए जिन्हें जेल भेज दिया गया है.



Please Share On