बिहार शिक्षा परियोजना के सचिव के साथ अचानक निरीक्षण करने कस्तूरबा विद्यालय पहुंच गए डीएम सावन कुमार

Please Share On

बरबीघा:बिहार शिक्षा परियोजना के सचिव तथा शेखपुरा जिला के प्रभारी सचिव असंगबा चुबा आओ के द्वारा गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया.इस मौके पर उनके साथ जिले के तेजतर्रार जिला अधिकारी सावन कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्हें कुछ कमियां भी

मिली जिसमें आवश्यक सुधार का निर्देश प्राचार्य को दिया गया.जांच के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षा में पढ़ने वाले छात्राओं से पठन-पाठन के बारे में भी सवाल जवाब किया. वह विद्यालय के बाहरी और आंतरिक दीवारों की पुताई नहीं होने के कारण वे भड़क उठे.तत्काल उन्होंने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाया जा रहा है.विद्यालय में चलने वाले पठन-पाठन के कार्यों पर अपनी राय रखने के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मीटिंग भी करवाई जा रही है. शिक्षा



स्कूल का निरीक्षण करते डीएम और प्रभारी सचिव

विभाग शिक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता से भी लगातार फीडबैक ले रहा है.वहीं जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और वेहतर शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के ऊपर भी कार्रवाई की जा सकती है. गौरतलब हो कि ‘चहक’ कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य

बच्चों से बैठकर बातचीत करते डीएम सावन कुमार

के सभी स्कूलों में अभिभावकों और शिक्षकों का मीटिंग करवाया जा रहा है. शेखपुरा जिले में भी इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा कि नहीं इसी बात का जायजा लेने के लिए प्रभारी सचिव व जिलाधिकारी जिले के अन्य विद्यालयों में भी भ्रमण किया.

Please Share On