बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को खुद कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश निकल पड़े. सबसे पहले वे माउर गांव में स्थित छठ घाट पर पहुंचे.वहां पर मौजूद सफाई कर्मियों को घाट की अच्छे से साफ सफाई करने के बाद ब्लीचिंग पाउडर डालकर पानी को साफ करने का निर्देश दिया. इसके अलावा घाट के चारों तरफ भी साफ
सफाई के लिए आदेशित किया गया.इसके बाद वे शहर के सबसे प्रमुख दो छठ घाट मालती पोखर तेतारपुर और गांधी सरोवर छठ घाट पहुंचे. गौरतलब हो कि इसी दोनों छठ घाट पर शहर की आधे से अधिक आबादी अधिक देने के लिए पहुंचती है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डीएम के आदेश अनुसार टूटे छठ घाट का मरम्मत भी करवाया जा रहा है.घाट का मरम्मत आंतरिक संसाधन से किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बारिश कम होने की वजह से घाटों में पानी का अभाव है.छठ घाटों पर बोरिंग चलाकर पर्याप्त पानी की व्यवस्था भी की जाएगी.इसके अलावा छठ व्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, तैराक,एंबुलेंस आदि की व्यवस्था भी की जाएगी.घाट के अलावा आसपास के क्षेत्रों का भी पूरी तरह से साफ सफाई करवाई गई है. उनका भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का नगर परिषद पूरी तरह से ख्याल रखते हुए घाटों पर व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. आज से पहले घाटों पर सभी आवश्यक सुविधाएं नगर परिषद द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी