Sheikhpura: प्रसिद्ध शिक्षण एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. विद्यालय के अलावा आस-पास के बहुत सारे लोग रंगोली के आयोजन को देखने पहुँचे थे. लोगों एवं शिक्षकों ने सभी छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाया. सभी छात्रों को छः टीम में बांट दिया गया था. विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने इस आयोजन की अगुआई करते हुये बच्चों को बताया की कम से कम पटाखे का उपयोग कर अपने-अपने घर में रंगोली बनाये जिससे वायु प्रदूषण कम से कम हो सके.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ई० पिंकेश आनंद ने बताया की पूरे छः टीम में से लड़कियों की टीम की अगुआई करते हुए देवांशी की टिम को प्रथम स्थान मिला. दूसरे स्थान पर अंकुश की टीम एवं आयूस की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. तीनो टीमों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी रचनात्मक और कलात्मकता का प्रदर्शन किया है. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले देवांशी की टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नारी शक्ति को बखूबी दर्शाया. दूसरे स्थान पर रहने वाले अंकुश के टीम ने हमारे देश में होने वाले किसान की आत्महत्या को रंगोली के माध्यम से दर्शाया है.
ई० पिंकेश आनन्द ने सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए बताया कि इस तरह के सोच रखने वाले बच्चे ही देश के भविष्य को विश्व पटल पर अग्रसारित करेंगे तथा अपने देश का नाम रौशन करेंगे. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य सदस्यों का भी अभूतपूर्व योगदान रहा. अन्ततः आयोजन का समापन करते हुये आनन्द सर ने बच्चों को सुरक्षित दीवाली मनाने का भी सलाह दिया है.