Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में हाल-फिलहाल में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब रास्ते में घेरकर लूटपाट और मारपीट करने के मामले भी सामने आने लगे हैं.सोमवार की रात्रि भी शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव निवासी दिलीप कुमार इसी अपराधिक घटना का शिकार हो गए. अपराधियों ने दिलीप कुमार के साथ रात्रि 10:30 बजे रास्ते में घेरकर लूटपाट करने के
दौरान बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने दिलीप कुमार के दोनों हाथ को तोड़ दिया जबकि बाएं हाथ के कंधे की हड्डी भी टूट गई. इस दौरान उनके जेब से ₹500 नगद और उनका मोबाइल भी लूट लिया गया. जब दिलीप कुमार अचेत अवस्था में वहीं गिर गए तब अपराधी वहां से उन्हें छोड़कर भाग निकले. किसी तरह परिवार वालों को पता लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए रात्रि में पहले शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद वे प्राथमिकी दर्ज करवाने सीधे आदर्श टाउन थाना से पूरा पहुंचे. वहां प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद वह हथियावां ओपी थाना पहुंचे जहां उनके लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मंगलवार की सुबह हुआ रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे जहां एक्सरे करवाने के बाद तीन जगह से हड्डी टूट जाने की पुष्टि हो गई. दिलीप कुमार के साथ घटित इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है और लोग दहशत में है. अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काली पूजा के अवसर पर मेला भी लगता है.मेला में आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. ऐसे में अगर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तब लोग रात में घर से निकलना भी बंद कर देंगे. वह इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.यही नहीं लूटे गए मोबाइल से अपराधी उनके परिचितों को रात भर फोन करके गाली गलौज करते रहे.