अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..एक शराबी और एक शराब कारोबारी भी शामिल

Please Share On

बरबीघा:- शराब कारोबारी और शराबी सहित तीन लोगों को बरबीघा पुलिस ने अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पहली गिरफ्तारी बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव से हुआ. पुलिस ने वहां से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सुधीर चौधरी को चार लीटर देसी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मौके से पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया था.

दूसरी गिरफ्तारी मिर्जापुर गांव से हुआ जहां नीतीश मांझी को शराब के नशे में धुत रहने के कारण गिरफ्तार किया गया. तीसरी गिरफ्तारी बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर गांव के पास से हुआ जहां एक बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार एक 9 वर्षीय बच्ची को धक्का मारने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था. उसी समय स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बाइक चालक की पहचान नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरसराय निवासी डब्लू कुमार के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.उसके परिजन के द्वारा बाइक चालक के विरुद्ध बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कानूनी प्रक्रिया के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.



Please Share On