बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के थाना चौक के पास स्थित टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम को लेकर बरबीघा थाने में ग्राहकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल इस एटीएम में पैसा निकालने वाले ग्राहकों का एटीएम कार्ड ही फस जाता है. ग्राहकों को ना तो एटीएम कार्ड वापस मिल पाता ना ही किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन होता है.
रविवार की देर संध्या से लेकर सोमवार की दोपहर तक कई लोगों का एटीएम कार्ड इसमें फंस चुका है. मामले को लेकर निमि गांव निवासी डॉक्टर प्रोफेसर विनोद कुमार गोसाईमढ़ी गांव के निवासी संतोष कुमार आदि ने बताया कि वे लोग दीपावली को लेकर बाजार से खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे. अन्य एटीएम में भीड़ रहने के कारण वे टाटा इंडिकैश एटीएम से पैसा निकालने गए. जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड डाला कार्ड अंदर चला गया और किसी प्रकार का कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ. काफी प्रयास के बावजूद भी ग्राहकों का एटीएम कार्ड उन्हें वापस नहीं मिल पाया. हेल्पलाइन नंबर पर भी कई बार संपर्क साधा गया लेकिन किसी प्रकार का कोई जवाब उधर से नहीं मिला. इसके बाद विनोद कुमार द्वारा साइबर क्राइम की आशंका को भांपते हुए तुरंत बरबीघा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आए थे. अब लिखित शिकायत मिली है.निश्चित तौर पर जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाई किया जाएगा