Sheikhpura:-राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम ‘जिला विद्यालय पुरस्कार’ मिला है। गत शुक्रवार को बरबीघा के राज राजेश्वर हाई स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रस्तुति प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न मध्य व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवाचार की अपनी वैज्ञानिक प्रस्तुति दी। साइंस फ़ॉर
सोसाइटी’ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के अनुसंधान और उनके प्रोजेक्ट स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र की समझ को लेकर केंद्रित थे। विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य और पारितंत्र से संबंधित विषयों में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कुल दो-दो बाल वैज्ञानिकों की नौ टीमों का चयन 4 नवंबर से बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा से ईशु कुमारी एवम उमा भारती और अनंगपाल जी एवम आलोक कुमार की दो टीमें चयनित हुईं। ईशु और उमा की टीम ने ‘वेस्ट मैनेजमेंट’ की तकनीक जबकि अनंगपाल जी और आलोक की टीम ने औषधीय पौधों की उपयोगिता से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। विशिष्ट प्रदर्शन के लिए डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा को ‘ प्रथम जिला विद्यालय पुरस्कार’ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार, प्रवक्ता राजीव कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार सिंह, बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक शिक्षक आचार्य गोपाल जी, जिला उप समन्वयक नरेंद्र कुमार, जिला शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार, उच्च विद्यालय की शिक्षिका शारदा कुमारी सहित जिले के कई शिक्षकों की उपस्थिति रही।प्राचार्य सुधांशु शेखर द्वारा राज्य स्तर के लिए चयनित छात्र-छात्राओं एवम विद्यालय की टीम के गाइड टीचर अचिन्त्य कुमार अचल एवम पंकज कुमार को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया एवम आगे की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं।