बरबीघा के सभी छठ घाट को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का डीएम ने दिया आदेश. तैयारी में जुटा नगर परिषद

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा के जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा बुधवार की संध्या बरबीघा के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी निशांत राज भी मौजूद रहे. जांच के दौरान सभी पदाधिकारी गांधी सरोवर छठ घाट और मालती पोखर तेतारपुर छठ घाट का निरीक्षण किया.

मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश के द्वारा dm सावन कुमार को छठ घाट पर किए गए व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने छठ घाटों पर पर्याप्त रोशनी, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था, गोताखोर की तैनाती, चेंजिंग रूम के अलावा सभी छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया. पूर्व से चल रहे व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए संध्याकालीन अर्घ्य से पहले तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया.बताते चलें कि दोनों ही छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए जुटते है.



 

Please Share On