लखीसराय:- लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आकाश होटल से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह नकली नोट धंधेबाज गिरोह से जुड़े एक दंपती को गिरफ्तार किया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो और लोगों को नवादा जिले से हिरासत में लिया.गिरफ्तार चारो लोगों के पास से 500
रुपये नोट के कुल 29 लाख का जाली नकली नोट और नकली नोट बनाने बाले 397 कागज का डायप्लेट बरामद किया गया है.इस संदर्भ में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि भारतीय मुद्रा के नकली नोट का अवैध कारोबार करने की मिली सूचना पर एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया.जिसमें लखीसराय थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई संजीव कुमार, एसआई राहुल कुमार, कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, एसआई कुमार संजीव एवं डीआईयू की टीम ने काफी सरहानीय कार्य करते हुए लखीसराय और नवादा में छापेमारी कर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया और चार अपराधी पकड़े गए. साथ ही बताया कि यह लखीसराय से नकली नोट की बड़ी खेफ को नवादा में डिलीवरी करनी थी. नकली नोट कारोबार के नेटवर्क पर बिहार, पटना एसटीएफ भी नजर रख रही थी.
बिहार में नकली नोट के कारोबार को चला रहे असली सरगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वहां से कुरियर के माध्यम से नकली नोट की खेप बिहार भेजी जाती है. गिरफ्तार सभी धंधेबाज नवादा के रहने वाले हैं.लखीसराय पुलिस ने शहर के होटल आकाश से नवादा जिले के
पकड़ीवर्मा थाना क्षेत्र के भलुआ के उदय सिंह के पुत्र मनीष सिंह और उसकी पत्नी माधुरी देवी को एक बैग और एक थैला में रखे नकली नोट की बड़ी खेप के साथ पहले गिरफ्तार किया. इन दोनों को नकली नोट की खेप नवादा के एक होटल में देनी थी.पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर नवादा से अकबरपुर थाना क्षेत्र के राहुल सिंह और सतीश कुमार को भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन धंधेबाजों से चार मोबाइल को भी बरामद किया है. जबकि इस धंधे से जुड़े तीन अन्य लोग भागने में सफल रहा.