शेखपुरा:-जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव स्थित एक सरकारी स्कूल के समीप अपराध की योजना बना रहे दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की भनक मिलने के बाद बदमाश गण बाइक छोड़कर भाग निकले। जब ग्रामीणों ने बाईक का डिक्की खोला तो उसमें रखे एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोरमा थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बिना नंबर के एक स्प्लेंडर बाईक और पिस्तौल व गोलियों को जब्त कर ली। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि भागने में सफल हुए बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि दो की संख्या में अज्ञात बदमाश गांव में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से स्कूल के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़े थे। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उन दोनो संदिग्ध युवकों के ऊपर पड़ी। ग्रामीणों को उन दोनो की भनक मिलने के बाद बदमाश गण स्थिति को भांप कर निकल भागे। बाद में ग्रामीणों ने उनके द्वारा छोड़कर भागे बदमाशों के बाईक और पिस्तौल व गोलियों को पुलिस के हवाले कर दिया।उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही बरामद बाईक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। ताकि उसके सहारे अपराधियों तक पहुंचा जा सके।