Sheikhpura:-श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय के तत्वाधान में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर आयोजित रोजगार मेला में कुल 94 युवाओं ने भाग लिया. जिसमें से 41 को वाहन निर्माण में लगी निजी कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र सुपुर्द किया गया. कंपनी द्वारा 150 युवा को रोजगार देने को लेकर इस मेला का आयोजन किया गया
था. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बाड़ी स्थित कंप्लीट रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. कंपनी युवकों को 14000 रूपया प्रति माह के वेतन के अलावा पीएफ की सुविधा भी प्रदान करेगी. रोजगार मेला में आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इन सभी को अपने सभी शैक्षणिक कागजात के साथ कंपनी के मुख्यालय पहुंचने और योगदान देने का निर्देश दिया गया है. मेला में आए शेष युवकों को कैरियर काउंसलिंग की गई. इन सभी युवाओं को जिला निबंधन और परामर्श केंद्र द्वारा चलाई जा रही
युवाओं के आर्थिक संकट को दूर करने के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और उससे लाभान्वित होने की अपील की गई. साथ ही इन योजनाओं की जानकारी अपने आसपास के युवाओं को देने की भी अपील की गई. सरकार के निर्देशों के आलोक में श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगातार अंतराल पर इस प्रकार के नियोजन मेलों का आयोजन किया जा रहा है.