जिले में नल जल योजना को दुरुस्त करने के लिए डीएम का एक्शन मोड़ लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिलाधिकारी सावन कुमार ने नल-जल योजना के क्रियान्वयन कार्य का अंकेक्षण नहीं कराने वाले के खिलाफ थाना में प्रथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी है. साथ ही इस मद में खर्च दिखाए गए राशि की वसूली के लिए नीलाम वाद चलाने की भी चेतावनी दी है. अंकेक्षण कार्य में फिसड्डी रहने वाले ग्राम पंचायत के
सम्बन्धित वार्ड के सभी बीडीओ को इसे लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया है.

नल-जल योजना के क्रियान्वयन में आने वाली शिकायत और समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने यह कड़ा
रुख अख्तियार किया है. जिला पदाधिकारी बुधवार को विभिन्न वित्त आयोग के द्वारा आवंटित राशि के
अंकेक्षण को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे.समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में नली-गली एवं मुख्यमंत्री नल- जल योजना में 100 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई थीं. जिसमें 712 वार्डों में से 490 वार्डों द्वारा ही अंकेक्षण का कार्य कराया गया है. जिला सूचना व
जन सम्पर्क विभाग द्वारा इस बैठक को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए 10 नवम्बर तक हर हाल में सभी शेष वार्डों में अंकेक्षण कराने को कहा है. इसके बाद उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का निर्देश दिया है. शेष 222 वार्डों के लिए अंकेक्षण का विशेष शिविर समाहरणालय परिसर में पहली नवंबर से लगाया जा रहा है. जो वार्ड शिविर में अपना अंकेक्षण नहीं करायेंगे उनके वार्ड क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष, सचिव व पंचायत सेवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. साथ ही राशि का वसूली हेतु नीलामपत्रवाद दायर किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.



 

Please Share On