बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में स्थित बरबीघा थाना के गेट पर शराब के नशे में धुत होकर एक शराबी काफी देर तक अचेत अवस्था में पड़ा रहा.उसके बगल से पुलिसकर्मी आते जाते रहे लेकिन किसी ने उसकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा. पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में जिसने यह दृश्य देखा दांतो तले उंगली दबा लिया. हालांकि बाद में मीडिया कर्मियों के फोन करने के बाद बरबीघा थाना के मुंशी
अनिल कुमार चौकीदार लेकर पहुंचे और उसे हाजत में बंद कराया.शराब के नशे में धुत शराबी अपना नाम कारू कुमार और घर पुनेसरा बता रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह नारायणपुर के तरफ से शराब पीकर आया और सीधे थाना गेट के बगल में लेट गया. लोग काफी देर तक उसे वहां से हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन वह लगातार स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस को गंदी गंदी गालियां देता रहा. आखिरकार पुलिस ने संज्ञान लिया और उसे सबक सिखाते हुए हाजत में बंद कर.ब्रेथ एनालाइजर से जांच में भी पकड़े गए आरोपी की शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी