Desk: भारतीय मुद्रा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग के बाद अब राजद ने भी अनोखी मांग कर दी है. राजद का मानना है कि अगर भारतीय करेंसी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगे तो इसका सीधा लाभ भारतीय अर्थव्यवस्था को होगा. ये मांग राजद के एक नेता ने की है. राजद के महासचिव अरुण कुमार ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने के हेतु पत्र लिखे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये बात कही.
राजद नेता ने कहा कि भारतीय करेंसी को ऊपर उठाने का फार्मूला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के पास है. जिस प्रकार रेलवे को घाटे से निकालकर उन्होंने मुनाफे में बदल दिया था, ठीक उसी प्रकार अगर भारतीय करंसी को डॉलर के मुकाबले मजबूत बनाना है तो भारतीय करेंसी पर एक और जहां गांधी जी का फोटो है वहीं दूसरी ओर जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं गरीबों के जन नेता लालू प्रसाद की फोटो भारतीय करेंसी पर छापी जानी चाहिए, जिससे भारतीय करेंसी में जो गिरावट आ रही है वह रुक जाएगी और भारतीय करेंसी गिरने के बजाए ऊपर उठना चालू हो जाएगी.
राजद द्वारा भारतीय मुद्रा पर लालू प्रसाद यादव और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर लगाए जाने की राजद की मांग पर एक तरफ जहां बीजेपी ने तंज कसा है तो वहीं कांग्रेस और जेडीयू ने भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि लालू परिवार को मालामाल करने की राजद की यह नई तरकीब है. लालू की तस्वीर से भ्रस्टाचार चरम पर जाएगा और सारे नोट लालू जी के पास ही चले जायेंगे. राजद सहयोगी जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि करेंसी पर गांधी की तस्वीर ही काफी है. गांधी ने जो देश के लिए किया वो किसी ने नहीं किया, ऐसे में गांधी के अलावा किसी और की तस्वीर की जरूरत नहीं. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि रुपया पर इस तरह की राजनीति हास्यस्पद है. रुपया को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार को कमजोर करने की जरूरत है.