बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के तेऊस ग्राम के सूर्य मंदिर के प्रांगण में रविवार को प्रथम अर्घ्य के दिन कमला देवी सम्मान छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी.यह योजना कमला देवी के सम्मान में उनकी बेटी और परिवार ने ग्राम तेऊस के मध्य और उच्च विद्यालय की छात्राओं के लिए आरम्भ की है.इस अवसर पर कमला देवी की पुत्री
सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर पद्मजा सेन अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते हुए बताया कि ने 1950 के दशक में लड़कियों आगे बढ़ने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था.उन्होंने ख़ुद की पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी उपस्थित लड़कियों और लोगों से बताया. उन्होंने कहा कि उन दिनो लड़कियों के घर से बाहर निकलने पर
भी प्रतिबंध था.पढ़ने की बात तो बहुत दूर थी. पद्मजा सेन, ने कहा कि उनकी खुद की पढ़ाई शायद हो ही नही पाती अगर उसमें उनकी माँ, श्रीमती कमला देवी, का समर्थन और सहयोग नही हुआ होता.कन्या शिक्षा के प्रति श्रीमती कमला देवी की इसी प्रतिबद्धता के सम्मान में इस छात्रवृत्ति की शुरुआत के गयी है. प्रोफ़ेसर सेन ने इस बात का दुःख व्यक्त किया की उनकी माँ अस्वस्थता के कारण इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकीं.श्रीमती कमला देवी सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ग 6 से वर्ग 10 तक की प्रत्येक कक्षा में पढ़ रही एक छात्रा को प्रति माह पाँच सौ रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी. छात्राओं के बीच जो भी प्रथम स्थान प्राप्त करेगी उन्हें यह छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस साल यह छात्रवृत्ति मौसम कुमारी, प्रिया कुमारी, शाइस्ता परवीन, काजल कुमारी एवं अनुराधा कुमारी को दी गयी. छात्रवृत्ति के आयोजनकर्ताओं ने यह उम्मीद व्यक्त
की कि आने वाले दिनों में तेऊस ग्राम वासियों के सहयोग से छात्राओं की शिक्षा में और प्रगति होगी.कार्यक्रम
में मुख्य रूप से पद्मराज समरेंद्र, सरिता कुमारी, शचिन्द्र कुमार सिंह, सत्यजित समरेंद्र मो० सलाहुद्दीन,
रंजन कुमार, अनिल कुमार, रूपेश कुमार, श्वेता कुमारी, पद्मनाभ समरेंद्र एवं तेऊस के अनेक गण-मान्य
व्यक्ति उपस्थित थे.