बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

Please Share On

बरबीघा:- लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ सोमवार को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर जहां भारी भीड़ थी वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.बरबीघा नगर क्षेत्र के मालती पोखर तेतारपुर और गांधी सरोवर छठ घाट पर ड्रोन कैमरे से घाटों की निगरानी की जा रही थी. प्रातः

कालीन अर्घ देने के लिए सुबह चार बजे के आसपास से ही लोग घाट पर पहुंचने लगे थे.घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की गई थी.किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए घाट पर एंबुलेंस चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपलब्ध रहे. गांधी सरोवर छठ घाट पर प्रातः प्रातः कालीन अर्घ देने के बाद कई व्रती महिलाएं वेहोश गई जिन का इलाज मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. भक्तों के भारी उत्साह को देखते हुए घाट को रंग-बिरंगे बल्बों से भी सजाया गया था.



घाट तक पहुंचने में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए रास्ते में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हुई थी.हालांकि पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सुबह और शाम में अर्घ्य देने के दौरान अफरातफरी की स्थिति मची रही. लोगों को घाट के गहराई में जाने से रोकने के लिए घाट के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी की गई थी. व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम के साथ-साथ स्थानीय पूजा समिति द्वारा सुरक्षा को लेकर माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट की

व्यवस्था भी की गई थी. दोनों ही घाटों पर प्रातः कालीन अर्थ समाप्त होने के बाद दोपहर बारह बजे तक मेले जैसा माहौल लगा रहा.जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की तत्परता की वजह से बरबीघा में भी शांतिपूर्वक छठ पूजा संपन्न हो गया

Please Share On