परिवार संग छुट्टी बिताने काशीबीघा पहुंचे पुलिस अधीक्षक..प्रगतिशील किसान विनोद कुमार के साथ जैविक खेती का लिया जायजा

Please Share On

बरबीघा:-जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा अपने परिवार संग छुट्टी बिताने के लिए बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव पहुंचे.वहां पहुंचकर उन्होंने प्रगतिशील किसान विनोद कुमार के साथ उनके द्वारा किए जा रहे जैविक खेती के बारे में जानकारी लिया. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के साथ उनके माता-पिता पत्नी व बच्चे तथा भांजे आदि भी साथ थे.इस संबंध में प्रगतिशील

किसान विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को अचानक पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने उनके जैविक खेती को देखने की इच्छा जाहिर की थी.इसके बाद पूरे परिवार के साथ में काशीबीघा पहले हमारे घर पर पहुंचे. विनोद कुमार ने जैविक विधि से की जा रहे G-9 टिशु कल्चर केला, स्ट्रॉबेरी, हल्दी एवं श्री विधि से ब्लैक राइस की की जा रही खेती के बारे में पुलिस अधीक्षक तथा उनके परिवार को विस्तार पूर्वक बताया. इसके अलावा जैविक विधि से तैयार फसलों का पैकेजिंग कर के बाजारों में विषय संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में भी



जैविक खेती के बारे में जानकारी लेते पुलिस अधीक्षक

जानकारी दी गई.वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि छुट्टी के दिन में गांव घूमने से अच्छा वातावरण कहीं मिल ही नहीं सकता है. मेरे पिताजी को जैविक खेती के बारे में जानकारी लेने की प्रबल इच्छा थी.संजोग से मैं जिस जिले में पदस्थापित हूँ वही के किसान विनोद कुमार सिंह बरसों से जैविक विधि से खेती कर रहे है. इसलिए पिताजी को लेकर उनके यहां पहुंच गया. जैविक विधि से उत्पादन किए जा रहे फसलों के बारे में जानकर काफी अच्छा लगा.इसके अलावा खेती में जो उनके द्वारा नई नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा वह भी काबिले तारीफ है. जैविक विधि से उत्पादित किए गए फल सब्जी

सहित अन्य प्रकार के फसल स्वाद के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. नई पीढ़ियों को भी इस पुरानी परंपरा को संजो कर रखने की जरूरत है.बताते चलें कि प्रगतिशील किसान विनोद कुमार सिंह को राज्य स्तर पर भी बेहतरीन खेती के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है. उनके द्वारा जैविक तरीके से उत्पादित किए गए फल और सब्जियो का मांग जिलेभर में बढ़ता जा रहा है. जिले के खुद कई बड़े पदाधिकारी उनके द्वारा उत्पादित किए गए वस्तुओं का सेवन करते रहे है.

Please Share On