शराबी ने युवक के गर्दन पर किया धारदार हथियार से हमला..हालत गंभीर

Please Share On

बरबीघा:-शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा मामूली विवाद में एक युवक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है.यह घटना बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी गांव में मंगलवार की दोपहर में घटी. पीड़ित युवक की पहचान बृहसपत चौधरी के पुत्र पंकज कुमार के रूप में किया गया है. घटना के बाद परिवार वालों द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया

गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.इलाज कर रहे डॉ रवि रंजन कुमार ने बताया कि अगर गर्दन की एक भी नश कटती तो युवक का बचना मुश्किल था. मामले को लेकर घायल के भाई चंदन कुमार ने बताया कि उसके पड़ोसी संजय चौधरी शराब के नशे में धुत होकर पूरे परिवार को गाली गलौज कर रहा था. इसी बात का विरोध पंकज कुमार ने किया तो उसके गर्दन पर धारदार हथियार(हंसुली) से हमला कर दिया. मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा.दूसरी तरफ उखदी गांव में पुराने जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया.युवक की पहचान छोटे चौधरी के पुत्र जितेंद्र



कुमार के रूप में किया गया है.जितेंद्र कुमार का इलाज भी रेफरल अस्पताल बरबीघा में कराया गया. मामले को लेकर जयरामपुर थाना में पड़ोस के ही शैलेंद्र चौधरी और पुतुल चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On