

शेखपुरा:- चेवाड़ा थाना के समीप बाइक सवार युवक खड़े ट्रक में टकरा गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद चेवाड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सिरखिंडी गांव निवासी शिव चरण महतो के 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है.परिजनों ने


बताया कि थाने के समीप सामने से आ रहा एक ट्रक के चकमा देने से बाइक सवार मृतक युवक अनियंत्रित हो गया और थाना के द्वारा पकड़े गए वाहन के पीछे में जाकर टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल लाया.घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. सभी परिजन आनन-

फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बाइक से अपने गांव से ननिहाल जा रहा था तभी आ घटना घटित हुई है. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.