
Sheikhpura: जिले के सामस बुजुर्ग गांव के पास रात को करीब 10 बजे एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा तब हुआ जब लड़का गांव वापस अपने गांव जा रहा था.

स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना में घायल शख्स को जैसे ही देखा तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर दिया. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने बिना देर किए एक एबुंलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने बताया की एक्सीडेंट कैसे हुआ ये तो पता नहीं चला लेकिन हुआ बड़ी खतरनाक है.


हालांकि घायल शख्स को पहले बरबीघा रेफरल अस्पताल में लाया गया उसके बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां शख्स की हालत अब अच्छी बताई जा रही है. युवक की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के पुराना गांव निवासी रामेश्वर चौधरी के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटी.
