
Sheikhpura: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत सभी नागरिक को आयुष्मान भारत के तहत डिजिटल हेल्थ मिशन योजना कार्यक्रम अंतर्गत डिजिटल हेल्थ आईडी जेनरेशन का कार्य जिला अंतर्गत एएनएम एवं सीएचओ के द्वारा किया जाएगा.

इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में सभी एएनएम एवं सीएचओ का प्रशिक्षण कराया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण के रूप के क्रम में प्रभाष पांडे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा डिजिटल हेल्थ मिशन योजना की शुरुआत की गई है. इसके लिए लोगों का अपना आधार नंबर एवं आधार में दर्ज मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. एलसीडी जेनरेशन होने के उपरांत अगर कोई मरीज इलाज के लिए एक शहर से दूसरे शहर भी जाएगा. तो उसे सिर्फ अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड साथ रखना होगा. एक सेंट्रलाइज्ड सर्वर पर ये डेटा स्टोर होगा. जिससे सभी अस्पताल, क्लीनिक और डॉक्टर जुड़े होंगे. इससे डॉक्टर और मरीज दोनों को सुविधा होगा और किसी तरह के मेडिकल कागजात गुम हो जाने का टेंशन भी नहीं रहेगा. मौके पर प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक धर्मवीर चौधरी ने बताया कि लोगों को जल्द से जल्द डिजिटल हेल्थ आईडी उपलब्ध हो इसके लिए सभी एएनएम एवं सी एच ओ को प्रशिक्षण कराया जा रहा है.


