अवैध हथियार रखने वाले बेटे के साथ गिरफ्तार हुए मुखिया जी की तबीयत बिगड़ी.हथियारों का जखीरा और नगदी के साथ हुए थे गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-अवैध हथियारों के शौकीन जदयू के पूर्व सदर प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया कौशलेंद्र महतो की हालत जेल में ज्यादा बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कौशलेंद्र महतो कुछ महीने पहले हथियारों के जखीरा और साढ़े चार लाख रुपए नकदी के साथ घर से गिरफ्तार हुए थे.पुलिस ने उनके साथ उनके बेटे को भी

रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जेल में अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि लगभग 64 वर्षीय कौशलेंद्र महतो को शेखपुरा जेल के अंदर जाड़ा और बुखार की शिकायत होने के बाद उन्हें जेल अस्पताल में ही इलाज कराया गया था.लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा पुलिस निगरानी में इलाज हेतु



सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बता दें कि गत 25 अगस्त की रात्रि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों पर टेक्निकल सेल की पुलिस टीम ने सदर प्रखंड के कोसुंभा ओपी में पड़ने वाले बरैयाबीघा गांव स्थित घर में छापामारी कर हथियारों का जखीरा और साढ़े चार लाख रुपए की नकदी बरामद की थी.साथ ही छापामारी के दौरान पूर्व मुखिया और उनके पुत्र शिव विभूति महतो को गिरफ्तार कर लिया था.उनके घर में छुपाकर रखे गए 14 देसी

पिस्तौल , 127 जिंदा कारतूस , 25 खोखा , दो एयरगन , 2 गुपती, एक लैपटॉप , 3 मोबाइल और 450000 रुपए नकद बरामद की गई थी.तब से गिरफ्तार हुए पिता और आर्म्स एक्ट के मामले में शेखपुरा जेल में बंद हैं.

Please Share On