
Sheikhpura: जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के रूदासी गांव में बीती रात्रि एक पक्ष के लोगों ने हमला बोलकर दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों को पुलिस की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

सूत्रों ने बताया कि गांव में आयोजित छठ पूजा के दौरान छठ पूजा समिति के बैनर में फोटो और नाम न छपवाने से खफा गांव के ही पैक्स अध्यक्ष ललित कुमार और उसके सहयोगियों ने पूजा समिति के लोगों के साथ लाठी और डंडों से मारपीट की. जिसमे गांव के 56 वर्षीय मनोहर सिंह ,32 वर्षीय नीतीश कुमार और 28 वर्षीय विकास कुमार बुरी तरह घायल हो गए. घायलों ने बताया कि गांव के दक्षिण – पूरब दिशा में अवस्थित छठ घाट की साफ सफाई और उसे सजाने संवारने हेतु ग्रामीणों के बीच स्वेच्छा से चंदा इक्टठा किया गया था. इस सार्वजनिक कार्य में पैक्स अध्यक्ष और उनके परिवार वालों द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया गया. पूजा समिति द्वारा छपवाए गए बैनर में समिति के सक्रिय सदस्यों का नाम और फोटो छपवाया गया था.


बैनर में अपना नाम और फोटो न रहने से खफा पैक्स अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने गाली गलौच करते हुए समिति के सदस्यों के ऊपर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर डाली. इस बाबत ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने बताया कि घटना घटने के बाद घायल लोग बीती रात्रि 10 बजे पुलिस से शिकायत करने ओपी पर पहुंचे थे. जिन्हें इलाज हेतु भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि घायलों से लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी. उधर इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
