
Sheikhpura: शराब पीकर हंगामा मचा रहे तीन शराबियों को बरबीघा पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले गिरफ्तारी बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना पुलिस ने सोमवार की देर संध्या तोयगढ़ गांव से किया. जहां शराब पीकर हंगामा मचा रहे रामकंडे सिंह के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

वहीं बरबीघा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर संध्या ही बरबीघा नगर क्षेत्र के कोइरीबीघा मोहल्ले से दो शराबियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान नारायण तांती के पुत्र अरुण कुमार तथा स्व० कपिलदेव झा का पुत्र शशिकांत झा शामिल है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शराबी शशिकांत झा पूर्व में भी शराब पीकर हंगामा करने के मामले में जेल जा चुका है.


ऐसे में शराब पीकर दूसरी बार पकड़े जाने के मामले में शशिकांत झा को एक वर्ष तक की सजा हो सकती है. गौरतलब हो कि बरबीघा पुलिस लगातार शराब के कारोबार और शराबियों पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है.
