
Sheikhpura: सरकार के शराबबंदी कानून के सख्ती से अनुपालन के बाद भी जिले में शराब का सेवन और बिक्री की घटना में कमी आती नहीं दिख रही है. अक्तूबर महीने में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा 237 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जिसमें पांच व्यक्ति को दूसरी बार शराब पीने को लेकर भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी से पूरे अक्तूबर माह में 4,81,100 रुपए की वसूली की गई है. जबकि दूसरी बार शराब पीने वालों को जेल भेज दिया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे अक्तूबर माह में पुलिस द्वारा 40 मामलों में 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि उत्पाद विभाग द्वारा 101 मामलों में 178 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में अब शराब पीने वाले लोगों के घरों पर शराब पीने संबंधी पोस्टर चिपकाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें लोगों को दूसरी बार शराब नहीं पीने को लेकर चेतावनी और सलाह देने का काम किया जाएगा.


अप्रैल माह से शराब पीने वालों को जुर्माना लेकर छोड़े जाने के मामले में अभी तक यहां 1000 से ज्यादा लोगों को पहली बार शराब पीने के जुर्म में जुर्माना वसूल किया जा चुका है. जबकि तीन लोगों को दूसरी बार शराब पीने को लेकर एक-एक साल के जेल की सजा हो चुकी है. शेष दूसरी बार शराब सेवन करने वालो के मामले अभी न्यायालय में लंबित हैं.
