
Sheikhpura: पति द्वारा अपने अवैध संबंध के चलते पत्नी और तीन वर्षीय बच्ची को मारपीट कर घर से बाहर करने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चारुआवाँ गांव निवासी रविंद्र रविदास की पुत्री से जुड़ा हुआ. वे अपनी घायल पुत्री और नातिन का इलाज करवाने के लिए बुधवार को रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे थे.

मामले को लेकर उन्होंने बताया कि उसने अपनी पुत्री सरिता कुमारी की शादी नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव निवासी रामाशीष रविदास के पुत्र मिथिलेश कुमार के साथ कुछ वर्ष पहले किया था. शादी के बाद लड़की को एक पुत्री भी हुई. इसके बाद विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. विवाहिता पिछले काफी दिन से अपने मायके में ही रह रही थी. पुनः 30 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश से पति उसे विदा कराकर ससुराल में गया था. लेकिन फिर से एक नवंबर की रात्रि विवाहिता के साथ ससुराल में पति सहित अन्य लोगों के द्वारा बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.


घटना के बाद बुधवार की सुबह पिता लड़की के ससुराल पहुंचे. घायल पुत्री को इलाज करवाने के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. लड़की के पिता ने बताया कि मामले को लेकर शेखपुरा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वही पीड़ित सरिता देवी ने अपने पति के ऊपर अपनी भाभी से ही अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है.
