दबंग ईंट-चिमनी मालिक ने JCB और ट्रैक्टर चलाकर बगलगीर किसान के पटवन का फीता रौंद डाला, गाली गलौज कर दी धमकी

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थाना गांव के एक दबंग ईंट – चिमनी भट्ठा उद्योग मालिक ने बगलगीर के भूमि पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से धान की फसल का पटवन करने गए किसान के बिछाए गए फीता और पाइप पर जेसीबी तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे रौंदवा डाला. जिसके कारण फीता क्षत – विक्षत होकर बर्बाद हो गया. साथ ही किसान इस कारण अपने खेत में लगी धान की फसल का पटवन नहीं कर पाए. इसकी शिकायत करने पर गांव के दबंग अजय प्रसाद , उसके सहोदर भाई टेनी प्रसाद और चचेरे भाई भूषण प्रसाद ने पीड़ित किसान अशोक कुमार के साथ भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकियां भी दी.

घटना के बाद धान की फसल का पटवन करने से वंचित किसान मायूस होकर स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है. इस बाबत पीड़ित किसान ने बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के ईंट-चिमनी भट्ठा उद्योग मालिक अजय प्रसाद के उद्योग स्थल के बगल में मेरा खेत है. जिसमे अभी धान का फसल लगा हुआ है. पानी के अभाव में सूख रहे फसल का पटवन बोरिंग से करने मंगलवार को पहुंचा था.



पटवन करने हेतु बोरिंग से पाइप और फीता जोड़कर बोरिंग को चालू करने वाला था. तभी आरोपियों ने उनके द्वारा बिछाए गए प्लास्टिक पाइप और फीता के ऊपर जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर चढवा कर उसे नष्ट कर दिया. पीड़ित ने कहा कि ईट उद्योग मालिक उसके जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है. उसने जमीन को उद्योग चलाने हेतु लीज पर मांगा था. जिसे वह देने से इंकार कर दिया था. पुलिस पीड़ित के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत की छानबीन करना शुरू कर दी है. उधर पीड़ित किसान दबंग के दबंगई से भयभीत नजर आ रहा है.

Please Share On