पंजाब के होशियारपुर में शेखपुरा के एक युवक की बाईक दुर्घटना में मौत, गांव में पसरा मातम

Please Share On

Sheikhpura: अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव के एक 32 वर्षीय युवक विकास कुमार की मौत बीती शाम पंजाब राज्य के होशियारपुर शहर में घटित एक बाइक दुर्घटना में हो गया. इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और घरवालों का रोते – रोते बुरा हाल हो गया है.

मृतक हुसैनाबाद गांव निवासी बाबूलाल महतो का पुत्र बताया गया है. जबकि उसका ससुराल इसी थाना क्षेत्र के जखौर गांव में था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक होशियारपुर में घरों में मार्बल लगाने का मजदूरी किया करता था. बीती शाम दो बाईकों के बीच भिडंत में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.



घटना की खबर मिलने के बाद घर से परिवार के कुछ लोग बुधवार को होशियारपुर के लिए कूच कर गए है. मृतक अपने पीछे 28 वर्षीय विधवा खुशबू कुमारी के अलावा एक पांच और दूसरा तीन वर्षीय पुत्र के साथ साल भर की पुत्री छोड़ गया है. पति के मजदूरी पर आश्रित अब खुशबू को कोई सहारा नहीं रह पाया. तीन नन्हे बच्चों के भरण पोषण करने की जिम्मेवारी अचानक उसके ऊपर पहाड़ की तरह सामने आ गई. उधर पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है. जबकि घटना में घायल दो अन्य का इलाज वहां चल रहा है। जिसमे एक की हालत गंभीर बताई गई है.

Please Share On