14 साल की नाबालिक बालिका का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट कुसुम्भा प्रखंड के भदौंसी गांव से एक 14 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिए जाने की खबर मिली है. अपहृत बालिका के पिता द्वारा कोरमा थाना मे अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिसमे गांव के ही उपेंद्र राम के पुत्र दिवाकर राम सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि बालिका का अपहरण घर से ही गत 24 अक्टूबर को कर ली गई है.



अभियुक्तों के ऊपर बालिका का अपहरण बुरी नीयत से करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि बालिका की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज होते ही गुप्त सूचना के आधार पर अपहर्ता के निकटवर्ती नालंदा जिला अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छुपे रहने की भनक मिलने के बाद छापामारी की गई. आशंका जताई गई है कि अपहर्ता अपहृत बालिका को लेकर किसी अन्यत्र राज्य चला गया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले के सारे आरोपी गिरफ्तारी के भय से घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

Please Share On