
Sheikhpura: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद के द्वारा शेखपुरा मुख्यालय के पटेल चौक, गिरीहिंडा चौक एवं बरबीघा थाना चौक पर लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा जिला परिषद के द्वारा प्रतिनिधिमंडल सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय के नेतृत्व में शेखपुरा आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर लगातार शेखपुरा के पटेल चौक, गिरहिंडा चौक एवं बरबीघा थाना चौक पर घंटो जाम की स्थिति बनती जा रही है जिसके चलते इमरजेंसी मरीज एवं आवश्यक काम मे काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है. लगातार बड़ी संख्या में जाम रहने की वजह से राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक जिला सचिव धर्मराज कुमार, गुलेश्वर यादव, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सचिव नीधीश कुमार गोलू, ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला संयोजक अफजाल गनी शामिल थे.


इस सम्बंध में आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को 10 दिन का समय लेते हुए कहा कि बहुत जल्द ही जाम से लोगों को निजात दिलाया जाएगा.
