मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पंडारक में मतदान कर्मी की अचानक हुई मौत मचा हड़कंप

Please Share On

Mokama:-बिहार राज्य के मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान एक मतदान कर्मी की अचानक मौत ने हड़कंप मचा दिया. बताया जा रहा है कि वोटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है.मृत मतदान कर्मी का नाम संजय कुमार (55) के रूप में किया गया है. गुरुवार की तड़के सुबह या घटना मोकामा विधानसभा के

पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर घटी जहां ड्यूटी पर मतदान कर्मी 3 के रूप में तैनात संजय कुमार की अचानक मौत हो गई.उनकी मौत की लेकर बाढ़ के एसडीएम ने बताया कि  आज सुबह लगभग 4:30 के आसपास नित्य क्रिया के दौरान उन्हें परेशानी होने लगी थी. इसके बाद सहयोगी कर्मी की सूचना पर एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल से ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.उन्होने बताया कि इस संबंध में  उप निर्वाचन



पदाधिकारी को जानकारी दे दी गई है. वही मतदान कर्मी की मौत के बाद ड्यूटी पर होने वाले मौत के बाद मुआवजे को लेकर बाढ़ के एसडीएम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मृतक मतदान कर्मी के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Please Share On