
Barbigha:-बरबीघा के ठीक बगल में स्थित खेतलपुरा गांव के कंधे में शनिवार की सुबह सुबह धान के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई. वहीं शव मिलने की सूचना स्थानीय सारे थाने को भी लोगों द्वारा दिया गया लेकिन अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन की भांति

धान काटने वाले मजदूर खेत में धान काट रहे थे. उसी समय खेत में एक अज्ञात महिला का शव देखकर वे लोग इधर-उधर भागने लगे. खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए. एक मजदूर से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले भी महिला धान के खेतों में घूम रही थी. मजदूरों ने जब महिला का घर पूछा था तो उसने अपना घर बाली बताया था.शाम के वक्त वह खेतों के किनारे ही सो गई थी. शनिवार को सुबह जब मजदूर


खेतों की तरफ गए तो महिला खेतो में मृत पाई गई. वही महिला के शव होने की सूचना स्थानीय थाना को भी दिया गया है. फिलहाल महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग सका है. पुलिस के जांच के बाद ही महिला का पहचान और उसके मौत के कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी
