
शेखोपुरसराय:-शेखपुरा जिले में बिजली विभाग के कर्मियों पर एक बार फिर से ग्रामीणों के द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर जिले के शेखोपुर सराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में बरबीघा बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बिजली

विभाग के कर्मी बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने के लिए शेखोपुर सराय प्रखंड के रहिंचा गांव पहुंचे थे. विभाग की छापेमारी से नाराज बिजली चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों ने अचानक बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला बोल दिया. घटना में कई बिजली विभाग के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया. दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार कनीय विद्युत अभियंता निसार अहमद के साथ-सथ मानव बल, नवीन कुमार कृष्ण मुरारी तथा अंजनी कुमार छापेमारी करने के लिए उक्त गांव पहुंचे थे. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी घर घर जाकर बिजली चोरी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल कर रहे थे. बिजली विभाग के इस जांच से घबराए अचानक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों पर इट पत्थरों से हमला कर दिया.अचानक हुए हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई और अधिकारी इधर उधर भाग कर जान बचाने लगे.मामले को लेकर गांव के ही लाल पासवान रविश


यादव, राहुल कुमार एवं सरयुग महतो सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी शेखोपुर सराय प्रखंड के कई गांव में बिजली विभाग के कर्मियों पर हमला हो चुका है.
