
बरबीघा:- बरबीघा प्रखंड के ख़लीलचक गांव के चौक पर शनिवार को दोपहर में असामाजिक तत्वों ने एक मैजिक वाहन गाड़ी चालक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित स्वर्गीय रामानुज सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.आवेदन में गांव के ही जतन सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार और उसके भतीजे

अभिषेक कुमार सहित एक अन्य को अभियुक्त बनाया गया है.पीड़ित ने आवेदन में मारपीट के दौरान ₹5000 छीनने का भी आरोप लगाया है.घटना को लेकर उसने बताया कि वह वेलाव गांव से पैसेंजर लेकर बरबीघा लौट रहा था. उसके ठीक बाद मिथिलेश कुमार की गाड़ी का समय था.लेकिन मिथिलेश कुमार ने धर्मेंद्र कुमार से पहले गाड़ी खोलकर सारा पैसेंजर रास्ते से उठा लिया. धर्मेंद्र कुमार ने इसी बात का विरोध मिथिलेश कुमार के समक्ष


प्रकट किया था. विरोध करने के कारण ही मिथिलेश कुमार और उसके दो अन्य भतीजे ने धर्मेंद्र कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष लीलाधर झा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी
