बीज वितरण में पारदर्शिता का दिख रहा अभाव किसान परेशान..गुस्साए किसानों ने जमकर किया हंगामा

Please Share On

बरबीघा:- रवि फसल की बुवाई का समय शुरू होने के बाद से बीज लेने के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों की काफी भीड़ देखी जा रही है.दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बीज वितरण के पारदर्शिता में काफी अभाव भी देखा जा रहा है.बीज लेने के लिए शनिवार को पहुंचे दर्जनों किसानों ने बताया कि पैरवी और पहुंच वालों को बीज पहले उपलब्ध करवाया जा रहा है.

जबकि जो लोग पंक्तिबद्ध होकर बीज लेना चाहते हैं उन्हें कई दिनों तक घूमने के बाद भी बीज नसीब नहीं हो पा रहा है.बरबीघा प्रखंड कृषि कार्यालय में शनिवार को भी दिनभर बीज वितरण के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.आपाधापी के चक्कर में किसान एक दूसरे से ही उलझ पड़े और जमकर हंगामा हो गया. इस दौरान बीज वितरक एजेंसी के साथ-साथ किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक आदि के साथ भी कई किसानों की नोकझोंक हो गई. हंगामा होने के बावजूद प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने प्रशासनिक सहायता



लेना जरूरी नहीं समझा.इस दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा कई किसानों का पॉकेट मारी भी कर लिया गया. वही इस मामले पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में प्रखंड कृषि कार्यालय में बीज उपलब्ध है. किसानों के बीच बिना भेदभाव किए हुए बीजों का वितरण किया जा रहा है.किसान को आवश्यकता अनुसार तथा सरकारी निर्देशानुसार बीज दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि भीड़ को कम करने के लिए अलग-अलग पंचायतों के किसान सलाहकार को बीच वितरण के कार्य में लगाया गया

है.सोमवार से पंक्ति बद्ध तरीके से किसानों के बीच बीजों का वितरण किया जाएगा. बीज वितरण में कृषि कर्मियों की मनमानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई है.उन्हें बिना भेदभाव किए हुए किसानों को बीज बीज वितरण करने का आदेश दिया गया है.

Please Share On