
Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में पत्नी के चरित्र पर शक करने के बाद उसकी फिल्मी स्टाइल में क्रूरता से हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सनकी पति ने खौफनाक तरीके से घटना को अंजाम देते हुए पत्नी और अपने 4 माह के पुत्र को जिंदा गंगा नदी में फेंक दिया. जबसे इस घटना पर से थोड़ा बहुत पर्दा उठा है लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की पूरी जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया जाएगा.

प्रेम विवाह के बाद पत्नी पर हुआ शक और खौफनाक घटना को दिया अंजाम


दरअसल यह खौफनाक घटना शेखपुरा जिले के नगर परिषद शेखपुरा क्षेत्र अंतर्गत गिरहिंडा मोहल्ले से जुड़ा हुआ है.इसी मोहल्ले के निवासी नवल यादव के पुत्र आशीष कुमार एक निजी क्लीनिक का संचालन करते हैं.दो वर्ष पूर्व उन्होंने बोकारो की रहने वाली मदन यादव की पुत्री दिव्या कुमारी से प्रेम विवाह किया था. बिहारशरीफ में स्थित मनीराम अखाड़ा में दोनों की धूमधाम से शादी हुई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी. कुछ वर्षों तक वैवाहिक जीवन काफी सुखमय चला लेकिन बाद में पत्नी के ऊपर शक की दीवार ने रिश्तो को तहस-नहस करके रख दिया. इस दरमियान दिव्या कुमारी दो बच्चों की मां भी बन चुकी थी. छोटा बेटा महज 4 माह का था. पति से अनबन होने के कारण वह अपने मायके बोकारो में रह रही थी. लेकिन सामाजिक दबाव और समझौते के कारण बीते 1 अक्टूबर को वह अपने पति के साथ रहने के लिए शेखपुरा पहुंची थी. शक की दीवार इसके बाद भी कम नहीं हुई और अचानक महिला अपने 4 महीने के बच्चे के साथ 16 अक्टूबर को लापता हो गई.

पुलिसिया जांच में हुआ खौफनाक मौत का खुलासा
बच्चों सहित महिला के लापता होने के बाद उसके पिता ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पहले तो लोगों को लगा कि महिला किसी अन्य के साथ फरार हो गई है. लेकिन पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने जब मामले की गहराई से जांच किया और जो मामला निकल कर सामने आया तो सभी के होश उड़ा दिए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के दरमियान महिला और उसके 4 वर्षीय बच्चे को जिंदा गंगा में फेंक कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. सनकी पति ने पहले दोनों को बेहोश किया और अपने दोस्त सुनील चौधरी नामक व्यक्ति के साथ एंबुलेंस से ले जाकर मुंगेर गंगा नदी में दोनों को जिंदा फेंक दिया. दोनों की हत्या की बात पति ने कबूल कर ली है. फिलहाल इस खौफनाक घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तृत रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिए जाने की संभावना है.