गांव की गलियों में भी शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का डंडा

Please Share On

Sheikhpura:-प्रशासन ने जिले के कई गांव में शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरु कर दिया है.शनिवार को भी डीएम के आदेश पर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अगविल गांव में पुलिस निगरानी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर प्रखंड के सीओ ओमप्रकाश और कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार के

नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल मौजूद थे. अधिकारियों ने मजदूर की सहायता से पुरैना पंचायत के वार्ड संख्या -8 में यह अभियान चलाया गया. सूत्रों ने बताया कि गांव के ही किसान मुरारी सिंह ने पिछले दिनों डीएम को गांव की गलियों को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से संबंधित आवेदन दिया था. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था कि दबंगों के द्वारा गली के सरकारी भूमि पर कब्जा जमा कर घर मकान और सीढियां बना लिए जाने के कारण गांव के मुख्य गली काफी संकीर्ण हो गया है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है.



इस पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने गली की भूमि का मापी करवाने के बाद अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि से अपना कब्जा हटाने का नोटिस दिया था।नोटिस मिलने के बाबजूद दबंग लोग अपना कब्जा हटा नही रहे थे। बाध्य होकर आज प्रशासन ने पुलिस की सहायता से अतिक्रमण हटाया। अभियान के तहत गांव के मुकेश सिंह , मनोज सिंह ,श्याम सुंदर सिंह और आत्मा चरण सिंह सहित अन्य के कब्जे से सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।

Please Share On