
(धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट)रविवार की सुबह जिले के शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के समीप एक बेकाबू यात्री बस के ठोकर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक सड़क से उठाकर ग्रामीणों के द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया. घटना में घायल युवक की पहचान

अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद पंचायत के विद्यपुर गांव निवासी महेंद्र रविदास के पुत्र कमलेश राज के रूप में की गई.जिसका इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही अरियरी थाना के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार और दारोगा ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक अपने घर बाईक पर सवार होकर दूध खरीदने हेतु शेखपुरा बाजार जा रहा था. तभी नवीनगर ककराड़ की तरफ से शेखपुरा की ओर जा रहे यात्री बस से ठोकर लगने से युवक घायल हो गया.


