
Sheikhpura:-जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत कुशोखर गांव में रविवार की शाम एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर तीन महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल तीनों महिलाओं को इलाज हेतु ग्रामीणों की सहायता से सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं की पहचान पुतुल देवी , रविता देवी और सुभद्रा देवी के रूप में की गई है.तीनो महिला आपस में गोतनी

बताई गई है. इस बाबत घायल पुतुल देवी ने बताया कि मारपीट और छेड़खानी की घटना को गांव के ही ललित बिंद , भरत बिंद , उमा बिंद और दिलीप बिंद ने अंजाम दिया है. महिला ने बताया कि तीनो का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता है. महिलाएं घर में बाल बच्चों के साथ अकेली थी.तभी चारो आरोपी बुरी नियत से उसके घर में घुसकर छेड़खानी करना शुरू कर दिया.विरोध करने पर लाठी और लोहे के रॉड से वार कर महिलाओ को घायल कर दिया. घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की गई है.



धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट