
(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के श्यामा सरोवर पार्क के समीप संपत्ति के लालच में कथित सौतेले पिता ने अपने ही एक पुत्र ,पुत्री एवं पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट की इस घटना में 39 वर्षीय कुमारी सुमन, पुत्र 17 वर्षीय अमन राज, 18 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी, गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में सभी भर्ती कराया गया. घायल पुत्री रितिका कुमारी ने बताया कि राधेश्याम कुमार उर्फ राजेश कुमार किसी के बहकावे में आकर संपत्ति के लालच में मम्मी साथ आए दिन मारपीट करते रहते हैं. रितिका कुमारी अपने बयान में राजेश कुमार को कथित तौर पर अपना स्टेप फादर बताया है. जानकारी के मुताबिक सुमन कुमारी नामक महिला के नाम पर बहुत सारा संपत्ति है. मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसके पति वर्षो पूर्व घर से कहीं बाहर निकले और फिर वापस लौटकर नहीं आए हैं. इस बीच सुमन कुमारी उसके दोनों बच्चों की देखभाल राजेश कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा किया जाता रहा. राजेश कुमार की महिला की संपत्ति पर भी इस दरमियान नजर पड़ी हुई थी. अब जब महिला के बच्चे बड़े हो गए हैं. राजेश कुमार को अपने हाथों से संपत्ति की सरकता नजर आ रहा है.जिस वजह से आए दिन महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है. मामले को लेकर महिला द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात कही गई है. हालांकि राजेश कुमार बच्चों के सौतेले पिता है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.


